City
पानीपत-हरिद्वार (खटिमा) हाईवे से यूपी के इन ज़िलों को फ़ायदा
पानीपत-हरिद्वार (खटिमा) हाईवे से यूपी के इन ज़िलों को फ़ायदा
पानीपत-खटीमा हाईवे के बाईपास पर काम शुरू
बिजनौर। पानीपत-खटीमा नेशनल हाईवे के बाईपास का निर्माण चालू कर दिया गया है। यह बाईपास मेरठ-पौड़ी नेशनल हाईवे से बिजनौर कोतवाली रोड को जोड़ देगा। दरअसल, बिजनौर कोतवाली रोड पानीपत खटीमा हाईवे का हिस्सा बन चुकी है। फिलहाल बाईपास निर्माण को मिट्टी डाल दी गई है।
बिजनौर-नजीबाबाद रोड को फोरलेन में तब्दील किया जा रहा है। बिजनौर नजीबाबाद रोड नेशनल हाईवे मेरठ पौड़ी 119 में शामिल है। जिस पर पेदा पुलिस चौकी से एक किलोमीटर आगे से बाईपास निकल रहा है। इस सड़क से पूरब की ओर जाने वाला बाईपास मार्ग बिजनौर कोतवाली रोड पर वीकेआईटी कॉलेज से दौ सौ मीटर पहले जाकर निकलेगा। इस बाईपास मार्ग के निर्माण को जमीनों का अधिग्रहण किया गया था। तीन किलोमीटर लंबा इस बाईपास मार्ग पर दस मीटर चौड़ी पक्की रोड बनाई जानी है। फिलहाल मिट्टी डाली जा चुकी है।
जल्द ही डामर भी बना दी जाएगी। बता दें कि पानीपत से खटीमा तक जाने वाले नेशनल हाईवे का हिस्सा बिजनौर कोतवाली रोड हो चुकी है। 22 किलोमीटर लंबी इस सड़क को हाईवे में तब्दील करने के लिए पेड़ काटे जा चुके हैं। पेड़ काटकर गड्ढों को समतल कर दिया गया है। अगले महीने इस सड़क का निर्माण भी चालू हो जाएगा।
एक और बाईपास की मिली सौगात
अभी तक बिजनौर शहर के चारों तरफ चक्कर रोड को ही बाईपास कहा जाता रहा है, लेकिन अब एक और बाईपास बन रहा है। जिसके बाद मेरठ या मुजफ्फरनगर की ओर से आने वाले वाले वाहनों बिजनौर शहर से नहीं गुजरना पड़ेगा। नए बाईपास से होकर सीधे कोतवाली या नगीना की तरफ चले जाएंगे। इससे बिजनौर शहर में भी ट्रैफिक का दबाव कम हो जाएगा।
बिजनौर कोतवाली रोड के बाईपास का निर्माण चालू कर दिया गया है। मिट्टी डाली जा चुकी है। यह बाईपास बिजनौर नजीबाबाद रोड को बिजनौर कोतवाली रोड से जोड़ रहा है।
– सतेंद्र पांडेय, प्रोजेक्ट इंजीनियर