Connect with us

विशेष

गड्ढे में गिरा ट्रक, पब्लिक बोली-लंदन की सड़कें हैं भई

Published

on

गड्ढे में गिरा ट्रक, पब्लिक बोली-लंदन की सड़कें हैं भई

 

दिल्ली में बुधवार को काफी ज्यादा बारिश हुई। कई सड़कें जलमग्न हो गईं, तो कई तो धंस ही गई हैं। वहीं एक खतरनाक हादसे का वीडियो सामने आया है। दरअसल, नजफगढ़ में सड़क में गड्ढा होने की वजह से उसमें एक पूरा का पूरा ट्रक ही समा गया।

ये रहा वो वीडियो

ये वीडियो एनएनआई ने शेयर किया है। इसमें देखा जा सकता है कि सड़क पर एक बड़ा सा गड्ढा है लेकन ट्रक ड्राइवर को वो नहीं दिखता। फिर ये हादसा हो जाता है। यहां तक कि वहां चेतावनी वाले लाल रंग के बोर्ड भी लगे हैं। संभवत: कंस्ट्रशन का काम चल रहा होगा। लेकिन बारिश की वजह से या किसी और वजह से जबतक ट्रक ड्राइवर को खतरे का आभास होता, तब तक काफी देर हो चुकी थी।

दिल्ली को तो लंदन बना दिया

लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट भी किए। इन्होंने लिखा दिल्ली को तो लंदन बना दिया।


 

आखिर कौन है इसका जिम्मेदार?

 

सरकार पर तंज कसा

 

लोगों ने लंदन की सड़कें बोलकर दिल्ली सरकार पर ही तंज कसा।

भयानक

वही इस हादसे के कारण बाद में वहां जाम लग गया था। गुरुग्राम, फरीदाबाद और गाजियाबाद तक में कई ऐसे इलाके हैं जहां पानी भरने से शहर की गति रुक सी गई थी

Source : NBT

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *