ऑटोमोबाइल
ख़रीदा मोटर-बाइक और जीत ली मारुति स्विफ़्ट गाड़ी, जानिए कैसे आप की क़िस्मत भी…

ख़रीदा मोटर-बाइक और जीत ली मारुति स्विफ़्ट गाड़ी, जानिए कैसे आप की क़िस्मत भी…
भारत में त्योहारी सीजन शुरु होने वाला है, इसके ठीक पहले ऑटोमोबाइल कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए नए-नए ऑफर्स लांच करने में लगी हुई हैं. ज्यादातर कंपनियों कम ब्याज वाले लोन का ऑफर ही कर रही हैं. हालांकि, डीलर्स अपनी तरफ से ऑफर दे रहे हैं. इस समय देश की सबसे बड़ी फेस्टिवल सेल शुरू हो चुकी है. इस सेल में ढाई से तीन महीने के दौरान लाखों टू-व्हीलर की बिक्री होती है. खासकर नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस और दीपावली पर सबसे ज्यादा गाड़ी बिकती हैं. आज हम आपको इस फेस्टिव सीजन में टू-व्हीलर पर मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में बता रहे हैं.
Suzuki टू-व्हीलर – फेस्टिवल ऑफर
Suzuki ने अभी हाल ही में अपनी दो गाडियां लॉन्च की है. कंपनी इस फेस्टिवल सीजन के दौरान पेन इंडिया में गाड़ी खरीदने वाले किसी एक ग्राहक को मारुति स्विफ्ट कार उपहार में देगी. इस बंपर लकी ड्रॉ का खुलासा दीपावली के बाद किया जाएगा. इसके अलाव Suzuki Gixxer पर एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है.
Honda की गाड़ियों पर 2500 रु का पेटीएम ऑफर मिल रहा है. इसमें ग्राहक को इलेक्ट्रिसिटी बिल, डीटीएच रीचार्ज, पेटीएम मॉल, फ्लाइट और फोन रीचार्ज के 5 वाउचर मिलेंगे. हालांकि, इसके लिए कुछ टर्म्स और कंडीशन अप्लाई होंगी. इसके साथ, बैंक ऑफ बड़ौदा के क्रेडिट कार्ड से गाड़ी खरीदने पर 10% या अधिकतम 3000 रुपए का कैशबैक मिलेगा. ऐक्सिस बैंक भी टू-व्हीलर लोन पर 2 साल की अवधि के लिए 8.75 प्रतिशत की ब्याज दर ऑफर कर रही है.
बजाज ऑटो टू-व्हीलर पर फेस्टिवल ऑफर
बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने फेस्टिव सीजन शुरू होने से पहले ही फेस्टिव ऑफर का एलान कर दिया है. इसके तहत कंपनी ग्राहकों के लिए लो डाउन पेमेंट और लो EMI भी लेकर आई है. इसके अलाव बजाज की सभी बाइक पर 2000 रुपए कैश डिस्काउंट दे रही है. वहीं, पल्सर 125 पर 3000 रुपए कैश डिस्काउंट मिलेगा. साथ ही गाड़ियों की खरीद पर 2 फ्री हेलमेट के साथ एक गिफ्ट भी दे रही है.
TVS टू-व्हीलर- फेस्टिवल ऑफर
TVS टू-व्हीलर ऑफर के तहत जो ग्राहक गाड़ी की बुकिंग अभी कराते हैं और नवरात्रि-दशहरे पर डिलिवरी लेते हैं उन्हें गिफ्ट मिलेगा. इस गिफ्ट की कीमत 1060 रुपए है. हालांकि, ये ऑफर डीलर की तरफ से दिया जा रहा है.