पानीपत
बुजुर्ग से दो हजार कैश और 50 हजार की अंगूठी ठगी, बदमाशों ने एक रुपए की पर्ची में 100 रुपए के इनाम का दिया था झांसा

बुजुर्ग से दो हजार कैश और 50 हजार की अंगूठी ठगी, बदमाशों ने एक रुपए की पर्ची में 100 रुपए के इनाम का दिया था झांसा
मॉडल टाउन थाना क्षेत्र के छाबड़ा अस्पताल के पास दो ठगों ने बुजुर्ग जमींदार को सरकारी स्कीम के तहत एक रुपए की पर्ची में में 100 रुपए का इनाम निकलने का लालच दिया। बुजुर्ग ने पर्ची लेने से इंकार कर दिया। इसके बाद ठगों ने बुजुर्ग को 15 हजार रुपए इनाम का लालच दिया। दूसरी बार भी मना करने पर ठगों ने बुजुर्ग से सोने की अंगूठी और दो हजार रुपए लूट लिये। पीड़ित ने मॉडल टाउन थाने में अज्ञात ठगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
नारायण सिंह पार्क निवासी 79 साल के रमेश चंद्र किसान हैं। उन्होंने बताया कि हार्ट की दिक्कत के चलते वह ICU में भर्ती थे। अब एक सप्ताह बाद वह एक्स-रे कराने छाबड़ा अस्पताल पहुंचे। मास्क न होने के कारण वह दोबारा घर जाने की सोच ही रहे थे कि बाइक पर एक युवक उनके पास आया और सरकारी स्कीम के तहत एक रुपए की पर्ची में 100 रुपए का इनाम निकलने की बात कही।
इसी बीच एक और युवक आया और पांच रुपये देकर दो पर्ची खरीद ली। एक पर्ची में 100 रुपए और दूसरी पर्ची खाली निकली। ठग ने उन्हें भी पर्ची खरीदने को कहा तो उन्होंने मना कर दिया। इसके बाद ठग ने इनाम न निकलने पर 15 हजार रुपए की शर्त का लालच दिया। ठग ने उनसे पूछा कि आपके पास इतने पैसे हैं, तो उन्होंने जेब से निकालकर दो हजार रुपए दिखा दिए। ठग ने दो हजार रुपए ले लिये। इसी दौरान दूसरे युवक ने अपनी अंगूठी उतारी और पीड़ित से भी अंगूठी उतरवा ली। युवक ने दोनों अंगूठी ठग को दे दी और रुपए चेंज कराने की बात कहकर दोनों मौके से भाग गए।
हार्ट पेशेंट होने के कारण न शोर मचा सके और न पीछा कर सके
रमेश चंद्र ने बताया कि डॉक्टर ने उन्हें तेज बोलने और तेज चलने से मना किया है। इसलिए वह न तो शोर मचा सके और न ही ठगों का पीछा कर सके।
Source : Bhaskar