समाचार
देश के कुंवारे प्रधानमंत्री का नाम बताओ? UPSC के अटपटे सवाल पर अटका कैंडिडेट क्या आपको पता है सही जवाब

देश के कुंवारे प्रधानमंत्री का नाम बताओ? UPSC के अटपटे सवाल पर अटका कैंडिडेट क्या आपको पता है सही जवाब
इस बार UPSC सिविल सेवा मुख्य परीक्षा जनवरी में आयोजित होने वाली है। कैंडिडेट्स (UPSC Candidates) मुख्य परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं। मुख्य परीक्षा के बाद छात्रों को इंटरव्यू का सामना करना होगा। IAS इंटरव्यू में किताबी नहीं दिमागी सवालों का सामना करना होता है। यूं तो अफसर बनाने बेहद बुद्धिमान लोग चुने जाते हैं लेकिन इंटरव्यू में सवालों के गलत जवाब देने से कई लोग IAS/IPS नहीं बन पाते। यूपीएससी इंटरव्यू (UPSC Interview)) में IQ और काबिलियत परखने कैंडिडेट से हटकर सवाल पूछे जाते हैं। इसलिए हम आपको जनरल नॉलेज, (GK Questions) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs Questions) के अलावा कुछ ट्रिकी सवाल लेकर आए हैं।

जवाब: भारत के राष्ट्रपति, भारत के प्रधानमंत्री और भारत के गवर्नर का चालान कोई नहीं काट सकता।

कैंडिडेट्स का जवाब. ये सवाल राज्य सिविल सेवा परीक्षा में एक कैंडिडेट से पूछा गया था। उसने पूरी ईमानदारी से कहा था कि वो धर्म और कर्तव्य में से अपने कर्तव्य को निभाना पसंद करेगा। चाहे वो किसी भी धर्म का अनुसरण क्यों न करता हो लेकिन जब आप किसी समाज सेवा के पद पर हों तो कर्तव्य ही आपका सबसे परम धर्म होता है।
Source : Asianet News