पानीपत
परिवार को बेसुध कर 9 हजार रुपए, एक्टिवा ले गया नौकर

परिवार को बेसुध कर 9 हजार रुपए, एक्टिवा ले गया नौकर
आरके पुरम में आइसक्रीम विक्रेता के परिवार को नशीला पदार्थ सुंघाकर नौकर एक्टिवा, 9 हजार रुपए, वूफर और दो बैट्री लेकर भाग गया। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। उसे 3 दिन पहले की काम पर रखा था। आईडी प्रूफ मांगने पर वह टाल-मटोल करता रहा। सनम ने बताया कि पति अकबर आइसक्रीम विक्रेता हैं।
25 सितंबर को उन्होंने घर के पास दूध की दुकान पर काम करने लगे लड़के को अपने पास काम पर रखा था। उसने अपना नाम सौरभ निवासी झिंझाना, शामली (उत्तर प्रदेश) बताया था। सनम ने बताया कि 28 सितंबर की सुबह ही दूध वाले ने सौरभ के बारे में बताया कि यह गड़बड़ लड़का है। इससे आईडी प्रूफ जरूर ले लेना। वह भी तीन दिन से मांग रहा था लेकिन उसने नहीं दिया। इसलिए उसे काम से हटा दिया।
कुछ देर बाद ही उन्होंने सौरभ को 700 रुपए दूध लेकर आने के लिए दिए। वह बिना दूध लिए ही वापस आ गया। बोला कि गलती से रुपए कहीं गिर गए हैं। आगे से ऐसी गलती नहीं करेगा। उन्होंने उसे माफ कर दिया। फिर आईडी प्रूफ लेकर आने को बोला। उसने कहा कि अगले दिन वह लाकर दे देगा।
रात में जाग कर करते थे चेक, नहीं खुली आंख
पीड़िता ने बताया कि वह रात को अक्सर 12 या एक बजे जागकर घर को चेक करती रहती थी। कभी पति तो कभी बेटा भी जागकर चेक कर लेते थे। 28 सितंबर की सभी की आंख रात करीब 3 बजे के बाद ही खुली। सभी के सिर भारी हो रहे थे। देखा तो घर न ही नौकर था और न ही एक्टिवा। उन्होंने कमरे में जाकर देखा तो अलमारी में रखे 9 हजार रुपए, वूफर और दो बैट्रियां भी गायब थीं। इससे साफ हो गया था कि नौकर ने पहले उन्होंने नशीली दवा सुंघा दी और उसके बाद चोरी कर भाग गया। उन्होंने घर के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए ताे उसमें वह चोरी कर भागता हुआ साफ दिख रहा है। एसआई रमेश का कहना है कि केस दर्ज कर आरोपी नौकर की तलाश शुरू कर दी है।
Source : Bhaskar