Connect with us

City

वारदात की वीडियो जारी; दो भाइयों पर हत्या का केस दर्ज; मृतक पर 14 संगीन अपराधों के मुकदमे

Published

on

वारदात की वीडियो जारी; दो भाइयों पर हत्या का केस दर्ज; मृतक पर 14 संगीन अपराधों के मुकदमे

हरियाणा के पानीपत जिले के इसराना कस्बे में एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान चली गोली से बदमाश की मौत हो गई थी। वारदात का वीडियो अब सामने आया है। क्या हुआ और कैसे हुआ, वीडियो में स्पष्ट तौर पर दिखाई दे रहा है। मृतक के भाई के बयानों के आधार पर गोली चलाने वाले व उसके भाई पर हत्या समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज हुआ है। वहीं पुलिस जांच में सामने आया है कि मृतक बदमाश अरविंद उर्फ तोता के खिलाफ पानीपत जिले के विभिन्न थानों में हत्या, लूट, डकैती समेत कई संगीन अपराधों के मुकदमे दर्ज हैं। मृतक गैंगस्टर प्रसन्न उर्फ लंबू निवासी सिवाह गैंग का शॉर्प शूटर था।

यूं हुई थी घटना

पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि समालखा के बुडशाम गांव से लड़के की शादी पंजाब निवासी युवती से हुई थी। शादी की रिसेप्शन पार्टी इसराना के एक होटल में रखी गई थी। इस पार्टी में सिवाह निवासी बदमाश अरविंद उर्फ सोनू उर्फ तोता भी शामिल हुआ था। वह लड़का पक्ष की ओर से शामिल हुआ था। अरविंद के साथ उसके और भी साथी पार्टी में आए थे, जहां डीजे बज रहा था। डीजे पर नाचने वाले अधिकांश युवक शराब का भी सेवन कर रहे थे।

इसी बीच अरविंद के दोस्त दीपक पुत्र चंद्रभान ने अपने किसी तीसरे साथी की पिस्तौल ली। वह पिस्तौल से हवाई फायर करने के लिए पिस्तौल को लोड करने लगा। इसी बीच हाथ ऊपर होते-होते गोली चल गई। गोली सामने खड़े बदमाश अरविंद उर्फ तोता के पासू में जा लगी, जिससे उसकी मौत हो गई। जैसे ही गोली अरविंद को लगी, वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इसी अफरा-तफरा का फायदा उठाते हुए आरोपी दीपक मौके से फरार हो गया। मगर वारदात के करीब 1 घंटा बाद आरोपी खुद एनसी मेडिकल कॉलेज पहुंचा और पुलिस के सामने घटना का कुबूलनामा करते हुए आत्मसमर्पण कर दिया।

गोली चलाने वाले की मृतक से थी रंजिश
इसराना थाना पुलिस को दी शिकायत में संदीप ने बताया कि वह गांव सिवाह का रहने वाला है। उसका छोटा भाई अरविद, चचेरा भाई साहिल व राजबीर निवासी शाहपुर अपने दोस्त अरुण निवासी बुड़शाम की शादी में पहलवान हवेली पैलेस, इसराना आए हुए थे। शादी समारोह में दीपक पुत्र चन्द्रभान निवासी बुड़शाम (पानीपत) भी अपने भाई निशांत के साथ आया हुआ था। जिसने किसी बात को रंजिश रखते हुए योजनाबंद तरीके से शादी समारोह में दीपक ने अपने भाई निशांत के साथ मिलकर अपनी डोगा बंदूक अरविन्द पर गोली चला दी। अरविन्द को बाई साइड (LEFT SIDE) छाती के पास गोली लगी, जिससे उसकी मौत हो गई।

पानीपत में हर्ष फायरिंग में बदमाश की मौत: वारदात की वीडियो जारी; दो भाइयों  पर हत्या का केस दर्ज; मृतक पर 14 संगीन अपराधों के मुकदमे - The Target News

हत्या, डकैती, एटीएम लूट के 14 मुकदमे थे दर्ज
1. वर्ष 2011 में सिटी थाना क्षेत्र में चोरी का मुकदमा दर्ज
2. वर्ष 2011 में सिटी थाना क्षेत्र में दूसरी चोरी का मुकदमा दर्ज
3. वर्ष 2011 में मॉडल टाउन थाना में एटीएम मशीन चोरी करने का मुकदमा दर्ज
4. वर्ष 2012 में सदर थाना में लूट एवं डकैती का मुकदमा दर्ज
5. वर्ष 2012 में चांदनीबाग थाना में आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज
6. वर्ष 2013 में चांदनीबाग थाना में घर में चोरी का मुकदमा दर्ज
7. वर्ष 2013 में चांदनीबाग थाना में लूट एवं डकैती का मुकदमा दर्ज
8. वर्ष 2013 में चांदनीबाग थाना में डकैती का मुकदमा दर्ज
9. वर्ष 2013 में चांदनीबाग थाना में चोरी का मुकदमा दर्ज
10. वर्ष 2014 में चांदनीबाग थाना में लूट के लिए चोट मारने का मुकदमा दर्ज
11. वर्ष 2015 में चांदनीबाग थाना में मारपीट, घर में घुसकर हमला करने समेत जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज
12. वर्ष 2016 में चांदनीबाग थाना में लूट, डकैती करने की नीयत से घर में घुसने का मुकदमा दर्ज
13. वर्ष 2017 में सिटी थाना में हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज
14. वर्ष 2017 में सिटी थाना में आर्म्स एक्ट का केस दर्ज

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *