Connect with us

City

वायरल: करनाल सुपर मॉल के बाहर बाहर पुलिसकर्मी द्वारा पति व पत्नी को गोली मारी, जानिए ये पूरा मामला- देखे वायरल वीडियो

Published

on

वायरल: करनाल सुपर मॉल के बाहर बाहर पुलिसकर्मी द्वारा पति व पत्नी को गोली मारी, जानिए ये पूरा मामला- देखे वायरल वीडियो

 

करनाल में सुपर मॉल के बाहर एक पुलिसकर्मी द्वारा पति व पत्नी को गोली मारने का वीडियो तेजी से वायरल हुआ। बिना किसी पड़ताल के कई लोगों ने इस वीडियो को शेयर कर दिया। देखते ही देखते कुछ ही देर में यह तेजी से वायरल हो गया। इसके बाद अफवाह फैल गई कि सी.एम. सिटी में सैक्टर-12 स्थित सुपर मॉल के बाहर एक पुलिसकर्मी ने पति व पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी है।

करनाल के बाशिंदों के पास देश व विदेश से फोन गूंज उठे। लेकिन असल में यह वीडियो एक वैब सीरीज का है। इसकी शूटिंग गत जनवरी में करनाल में हुई थी। मामला इतना बढ़ा की एस.पी. गंगाराम पूनिया तक को सफाई देनी पड़ी। एस.पी. ने बताया कि ऐसी कोई घटना करनाल में नहीं हुई है। यह वीडियो एक वैब सीरीज का है।

 

शूटिंग के दौरान बनाई थी वीडियो

सुपर मॉल में कैफे के दुकानदार पम्मी ने बताया कि यह एक वैब सीरीज का एक सीन है। इस वैब सीरीज का नाम तक अभी नहीं रखा गया है। शूटिंग के दौरान किसी ने इसकी अपने फोन में वीडियो बनाई थी। सोमवार देर रात किसी ने इसे वायरल कर दिया। इसके बाद यह बड़ी ही तेजी से फैला। काफी लोगों ने इसे शेयर किया। इसके बाद करनाल में डबल मर्डर की अफवाह फैल गई।

गुडग़ांव गोलीकांड पर आधारित है वैब सीरीज

यह वैब सीरीज गुडग़ांव में 13 अक्तूबर 2018 में हुए गोलीकांड पर फिल्माई गई है। जज के गनमैन ने जज की पत्नी व बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी थी। गनमैन को बाद में फांसी की सजा सुनाई गई थी। इसी गोलीकांड पर बनाई वैब सीरीज की शूटिंग का यह सीन है।

इस वीडियो को वायरल न करें : पम्मी 

वैब सीरीज बनाने वाले पम्मी ने बताया कि इसमें विनय कुहाड़ पुलिस के रोल में हैं। अमन वर्मा इसमें मुख्य किरदार में हैं। मुम्बई की श्वेता भी इसमें रोल कर रही हैं। पम्मी ने अपील की कि इस वीडियो को वायरल न करें। यह वैब सीरीज करीब एक महीने में रिलीज हो जाएगी। यह मनोरंजन के लिए बनाई गई है न कि इस तरफ की अफवाह के लिए।

वर्जन

एक वीडियो सोशल मीडिया पर फैलाया जा रहा है। यह गलत है। हमें पता चला कि यह एक वैब सीरीज की शूटिंग का सीन है। लोगों से अपील है कि इसे ने फैलाएं। कोई भी वीडियो आपके पास आता है तो उसकी पूरी पड़ताल कर लें। जिला पुलिस से इसकी जानकारी ली जा सकती है। बिना पूरी जानकारी के इसे वायरल न करें। यह भी अपराध है।

 

 

Source : IBN 24

 

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *