पानीपत
वीरवार को जिला में 51 केस पोजिटिव मिले

पानीपत, 1 अक्टूबर । सीएमओ डॉ0 संतलाल वर्मा ने बताया कि वीरवार को जिला में 51 केस पोजिटिव मिले हैं। वहीं 74 केस डिस्चार्ज किए गए हैं।
पोजिटिव केसों में मॉडल टाउन,आर्य नगर,बबैल रोड, सेक्टर 25,सुशांत सिटी,अंसल,अशोक विहार,आसन्न कलां,किशनपुरा,
बड़ौली,जवाहरनगर, दुष्यंत नगर,,नरायणा,सेक्टर 13-17,सिवाह,परढाना,गोयलाखुर्द, रिफाइनरी, आरकेपुरम,
डाहर,सौंधापुर, मलिक कॉलोनी, बत्रा कॉलोनी,इंदिरा कॉलोनी, चमराडा,खण्डरा,बुआनालाखु,विराटनगर,
जौरासी,वधावाराम कॉलोनी और इसराना इत्यादि से पोजिटिव रिपोर्ट मिली है।
उन्होंने बताया वीरवार को 1274 सैम्पल लिए गए हैं। अभी तक पानीपत में कुल 7425 केसों में से 608 एक्टिव और 6661 रिकवर किए गए हैं और 67 केस अब तक अन्ट्रैसेबल हैं। अभी तक 89 मौतें हो चुकी हैं।