City
पानीपत शहर में जगह-जगह जलभराव,बाजारों की स्थिति हुई खराब, यहां से भूलकर भी न गुजरें
पिछले दो दिन से हो रही बारिश से शहर में जलभराव हो गया है। शहर की कालोनियों में भी पानी भर गया। निकासी नहीं होने के कारण सीवर व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गई। जिसके कारण गंदा पानी गलियों में भर गया।
अभी और बारिश होगी
वहीं मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन तक तेज बारिश के आसार बने हुए हैं। इससे अधिकतम तापमान में भारी गिरावट आएगी। अचानक से बदल रहा मौसम से बच्चों व बुजुर्गों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जीटी रोड पर जलभराव
बारिश के कारण जीटी रोड पर जगह-जगह जलभराव रहा। जिसके कारण ट्रैफिक जाम लग रहा है। इससे सैकड़ों वाहन जाम में फंसे हुए है। ट्रैफिक पुलिस को भी जाम खुलवाने में काफी मश्कत करनी पड़ रही है। शुक्रवार को सुबह से ही रूकरूक कर बारिश हो रही है।
बाजारों की स्थिति हुई खराब
बारिश के कारण बाजारों में भी स्थिति काफी खराब हो चुकी है। जिसके कारण हैंडलूम बाजार, अमर भवन चौक, सलारजंग गेट व कंबल मार्केट में काफी स्थिति खराब हो चुकी है। नालों की सफाई को लेकर पहले भी बाजारों के प्रधानों ने मेयर को शिकायत की थी। लेकिन अब फिर से यह सामने आ गई।
यहां हुआ जलभराव
सेक्टर छह : यहां जलभराव की समस्या सबसे ज्यादा रही। गलियों में बारिश का पानी भरा रहा।
ओल्ड इंडस्ट्रियल : यहां सबसे ज्यादा जलभराव की समस्या रहती है। यहां बारिश का पानी भरा हुआ है।
सेक्टर 29 पार्ट टू : यह शहर का सबसे पाश क्षेत्र है। यहां भी बारिश का पानी सड़क किनारे पर भरा हुआ है।
सेक्टर 11-12 : यहां सबसे ज्यादा जलभराव की समस्या बनी हुई है। यह भी शहर का पाश क्षेत्र में आता है।
किशनपुरा : यहां हर बार बारिश के बाद जलभराव की समस्या सामने आ हरी है। अभी तक पानी निकासी का कोई समाधान नहीं हो सका।