Connect with us

City

पानीपत शहर में जगह-जगह जलभराव,बाजारों की स्थिति हुई खराब, यहां से भूलकर भी न गुजरें

Published

on

मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन तेज बारिश के आसार हैं

 पिछले दो दिन से हो रही बारिश से शहर में जलभराव हो गया है। शहर की कालोनियों में भी पानी भर गया। निकासी नहीं होने के कारण सीवर व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गई। जिसके कारण गंदा पानी गलियों में भर गया।

अभी और बारिश होगी

वहीं मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन तक तेज बारिश के आसार बने हुए हैं। इससे अधिकतम तापमान में भारी गिरावट आएगी। अचानक से बदल रहा मौसम से बच्चों व बुजुर्गों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

जीटी रोड पर जलभराव

बारिश के कारण जीटी रोड पर जगह-जगह जलभराव रहा। जिसके कारण ट्रैफिक जाम लग रहा है। इससे सैकड़ों वाहन जाम में फंसे हुए है। ट्रैफिक पुलिस को भी जाम खुलवाने में काफी मश्कत करनी पड़ रही है। शुक्रवार को सुबह से ही रूकरूक कर बारिश हो रही है।

वार्ड 7 स्थित राजीव कॉलोनी की गली नंबर 5 में भरा बरसाती पानी।

बाजारों की स्थिति हुई खराब

बारिश के कारण बाजारों में भी स्थिति काफी खराब हो चुकी है। जिसके कारण हैंडलूम बाजार, अमर भवन चौक, सलारजंग गेट व कंबल मार्केट में काफी स्थिति खराब हो चुकी है। नालों की सफाई को लेकर पहले भी बाजारों के प्रधानों ने मेयर को शिकायत की थी। लेकिन अब फिर से यह सामने आ गई।

वार्ड 23 स्थित गली में जलभराव।

यहां हुआ जलभराव

सेक्टर छह : यहां जलभराव की समस्या सबसे ज्यादा रही। गलियों में बारिश का पानी भरा रहा।

ओल्ड इंडस्ट्रियल : यहां सबसे ज्यादा जलभराव की समस्या रहती है। यहां बारिश का पानी भरा हुआ है।

Panipat Weather Update: पानीपत में झमाझम बारिश, जलभराव, जीटी रोड जाम -  Heavy rain in Panipat and GT road jam due to waterlogging

सेक्टर 29 पार्ट टू : यह शहर का सबसे पाश क्षेत्र है। यहां भी बारिश का पानी सड़क किनारे पर भरा हुआ है।

सेक्टर 11-12 : यहां सबसे ज्यादा जलभराव की समस्या बनी हुई है। यह भी शहर का पाश क्षेत्र में आता है।

सनौली रोड पर जमा हुआ बरसाती पानी - Dainik Bhaskar

किशनपुरा : यहां हर बार बारिश के बाद जलभराव की समस्या सामने आ हरी है। अभी तक पानी निकासी का कोई समाधान नहीं हो सका।

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *