City
6 ताेले साेना, 1 किलाे चांदी व 18 हजार रुपए के पुराने नोट चाेरी
भैयादूज पर बहन के घर गया था, 6 ताेले साेना, 1 किलाे चांदी व 18 हजार रुपए के पुराने नोट चाेरी,
शिकायत दर्ज
ओल्ड दलबीर नगर का रहने वाला युवक शनिवार काे साेनीपत में बहन से टीका करवाने गया था। पीछे से चाेर घर में घुसे और 6 ताेले साेना, एक किलाे चांदी के गहने, 18 हजार रुपए के पुराने नाेट और 11 हजार रुपए के नए नाेट ले गए। पीड़ित गाैरव ने थाना किला में दी शिकायत में बताया कि वह एक्सपाेर्टर की कार चलाता है।
शनिवार काे वह बहन के घर गया था। मां सुमित्रा सेक्टर-13/17 में रहने वाले भाई के घर गई थीं। रात काे वह बहन के घर ही रुक गया। रविवार सुबह पड़ाेसी ने घर के मेन गेट का ताला टूटा देखा ताे उन्हें सूचना दी। वह घर आए। घर के अंदर जाकर देखा ताे दाेनाें मंजिल पर बने कमरे और अलमारियां खुली मिलीं।
पीड़ित ने बताया कि उनके घर के पास स्कूल है। रविवार काे छुट्टी हाेने के कारण वह स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक नहीं कर सके। साेमवार काे पुलिस कैमरे चेक करेगी, ताकि चाेराें का सुराग मिल सके।