पानीपत
दोबारा चोरी करने आए युवक ने चाकू दिखाया तो लोगों ने पीटकर कमरे में बंद किया, फिर पुलिस को सौंपा

दोबारा चोरी करने आए युवक ने चाकू दिखाया तो लोगों ने पीटकर कमरे में बंद किया, फिर पुलिस को सौंपा
उग्राखेड़ी गांव में वाटर सप्लाई लाइन डालने का काम कर रहे मजदूरों ने शनिवार रात को दोबारा चोरी करने आए दो आरोपियों को पकड़ लिया। बचने के लिए एक ने चाकू भी दिखाया। तब लोगों ने उनकी धुनाई की और दोनों को कमरे में बंद कर दिया। बाद में सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को थाने ले गई। पीड़ित ने कहा कि पुलिस को दो आरोपी सौंपे थे, जबकि पुलिस ने एक को ही गिरफ्तार किया। दूसरे को केस से निकाल दिया।
बिहार के मध्यपुरा के गांव गवालपाला निवासी सूरज कुमार ने बताया कि वह अन्य 10 मजदूरों के साथ उग्राखेड़ी गांव में वाटर सप्लाई लाइन डालने का काम कर रहा है। सभी मजदूर गांव के स्कूल में दो कमरों में रुके हुए हैं। 29 दिसंबर को कमरे से उसका मोबाइल चोरी हो गया। तब उसने सिम बंद करा दिया था। शनिवार रात को वह कमरे में था।
तभी चोरी की नियत से आरोपी कमरे में घुसा और बैग की तलाशी लेने लगा। उसने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की तो उसने चाकू दिखाया और दोनों भागने लगे। भागते समय गिरने से उग्राखेड़ी निवासी साहिल पुत्र नवीन को चोट लग गई। पीछा कर मजदूरों ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। दोनों की धुनाई कर उनको कमरे में बंद कर दिया और पुलिस को सूचना दी। तब पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को थाने ले गई।
जांच अधिकारी एएसआई सुभाष ने बताया कि साहिल फिर स्कूल में गया था, वहां नलवा कॉलोनी का नाबालिग लड़का आग में हाथ सेक रहा था। जाने लगा तो साहिल ने उसे रोक लिया। चोरी के आरोप में लोगों ने दोनों को पकड़ लिया है। नाबालिग लड़के का केस में कोई रोल नहीं मिला। उसे छोड़ दिया।
इधर…एम्पलीफायर चोरी : खुखराना के विक्रम पुत्र रामफल ने मॉडल टाउन थाना में केस दर्ज कराया कि 1 जनवरी की रात को उसकी डीजे की दुकान से बदमाश शटर उखाड़कर दुकान से दो एम्पलीफायर चोरी करके ले गए। सुबह उसे चोरी का पता चला।