गुड़गांव
गुरुग्राम में सड़क हादसे में युवक मौत; कैंटर ने मारी थी टक्कर, गाड़ी से सब्जियां उतार रहा था मृतक

गुरुग्राम में सड़क हादसे में युवक मौत; कैंटर ने मारी थी टक्कर, गाड़ी से सब्जियां उतार रहा था मृतक
हरियाणा के गुरुग्राम जिले की पटौदी सब्जी मंडी में सोमवार को एक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। गाड़ी से सब्जियां उतार रहे युवक को कैंटर ने टक्कर मारी थी। वहीं यह पूरी घटना CCTV में कैद हो गई है, जिसके आधार पर आरोपी की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
मृतक की पहचान पटौदी के वार्ड नंबर 5 निवासी कालू के रूप में हुई है। मृतक सब्जी मंडी में गाड़ी से सब्जियां उतार रहा था। इस दौरान अचानक पीछे से एक कैंटर आया और गाड़ी से ऐसे टकराया कि युवक उछलकर जा गिरा। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।
पटौदी थाना प्रभारी करण सिंह ने बताया कि कैंटर चालक 6 भैंस और 2 गाय लेकर जा रहा था। तेज रफ्तार के कारण संतुलन बिगड़ गया और आगे खड़े पिकअप से टकरा गया। वहीं कैंटर भी पलट गया, जिसमें दो बछड़े और एक कटिया की भी मौत हो गई। पुलिस ने कैंटर को काटकर व्यापारी को बाहर निकाला।
Source : Bhaskar